Bilaspur News : बिलासपुर में मलेरिया-डायरिया का कहर, अब तक 5 सौ से ज्यादा केस, 4 लोगों की मौत, अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी
Bilaspur News. कोटा क्षेत्र के आसपास गावों में मलेरिया और डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ते जा रहा है, मलेरिया से जहा कल दो मासूम बच्चों की मौत हो गई थी, वही कंदई पारा में डायरिया के काफी संख्या में मरीज मिले है , कल शुक्रवार को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 22 मरीजों को भर्ती किया गया ।
बता दें कि कोटा क्षेत्र में 54 गावों में मलेरिया के प्रकोप बढ़ता जा रहा है, मलेरिया और डायरिया को रोकने में स्वास्थ्य विभाग को काफी मुश्किलों की सामना करना पढ़ रहा है, जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता फ़ैलाने के बाद भी मलेरिया और डायरिया के मरीज बढ़ रहे है, कोटा में मलेरिया से अब तक चार बच्चों की मौत हो चुकी है, वही 14 मरीजों का इलाज चल रहा है ।
कोटा क्षेत्र में मलेरिया से चार बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच्चा हुआ है, वही ग्रामीणों में भी मलेरिया को लेकर दहशत बनी हुई है, पिछले तीन दिनों के भीतर कोटा के आमागोहन, टांटीधार, करवा, कुरदर, खोंगसरा, टेंगनमाड़ा, कारमाटी, लमेर में मरीज मिल चुके हैं। वही मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार सर्वे किया जा रहा है ।
रतनपुर के खूंटाघाट क्षेत्र के कंदई पारा में डायरिया मरीज मिले है,खुटाघाट गांव में दूषित पानी पीने की वजह से पांच लोगों को डायरिया हो गया है, खुटाघाट के अलावा रतनपुर के नेवसा, महामायापारा, रानीगांव, लखराम और कलमीटार में भी मरीज मिले है, वहीं अस्पताल में कुल 17 मरीज भर्ती हैं. इनमे से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
स्वास्थ्य केंद्र का बुरा हाल है, 30 बेड वाली स्वास्थ्य केंद्र में 40 मरीजों को भर्ती किया गया है , वही एक बेड में तीन-तीन मरीजों को लिटाए गए है, बताया जा रहा है की स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 दिनों के भीतर 8900 घरो का सर्वे किया गया है ।