छत्तीसगढ़ खबरें

Bilaspur Crime News : बिलासपुर में डंडे-रॉड, बेल्ट से युवक की पिटाई, इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर लिखा- जन सेवा….पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Bilaspur Crime News. बिलासपुर में क्राइम का ग्राफ तेज़ी से ऊपर जा रहा है, पिछले कुछ महीनो में लड़ाई झगड़ा मारपीट आम बात हो गई है, अपराधी अपने धौस दिखाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे है,  इसी तरह की एक मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आया है, जहाँ आदतन अपराधी दिलीप बंजारे रंगदारी वसूली को लेकर लड़को के साथ बेरहमी से पिटाई की, इतना ही नहीं उनके खिलाफ FIR नहीं करने की धमकी भी दी है। इतना ही नहीं अपराधी ने युवको की पिटाई करते हुए वीडियो अपने इंट्राग्राम पेज पर पोस्ट शेयर किया है |

Bilaspur Crime News. बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आरोपी दिलीप बंजारे का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे रंगदारी वसूली को लेकर एक युवक और व्यक्ति पर वसूली को लेकर बेरहमी से लाठी डंडे से पिटाई कर रहे है, पिटाई करते वक्त का वीडियो बनाकर अपराधी दिलीप बंजारे ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर किया है, बताया जा रहा है रंगदारी वसूली को लेकर दिलीप बंजारे ने दोनों लोगो को अपने दफ्तर बुलाया था, जिसके बाद युवक और व्यक्ति के साथ रॉड डंडे बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की, इसके साथ ही अपराधी ने युवको को एफआईआर नहीं कराने की धमकी दी, पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर अपराधी दिलीप बंजारे को गिरफ्तार कर लिया है |

 

Back to top button
casibom 780casibom 733 girişcasibom 760 girişJojobetjojobetCasibom Girişdeneme bonusuJojobet Girişcasibom girişcasibomJojobet GirişCasibomCasibomcasibomcasibom girişcasibom güncel girişHoliganbet GirişMeritking
close