छत्तीसगढ़ खबरें

Bilaspur Airport: बिलासपुर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग: विधानसभा में गूंजा बिलासा एयरपोर्ट में नाइट लैडिंग का मुद्दा, विधायक धर्मजीत के 4C लाइसेंस के सवाल पर मुख्‍यमंत्री साय ने दिया ये जवाब

Bilaspur Airport: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में बिलासपुर स्थित बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट पर विमान की लाइट लैंडिग का मामला एकबार फिर सामने आया । विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन एक सवाल पर मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने कहा की नाईट लैंडिंग की कवायद चल रही है |

छत्तीसगढ़ मानसून सत्र के पहले दिन तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने बिलासपुर स्थित बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट पर विमान की लाइट लैंडिग के संबंध में सवाल किया । सिंह ने पूछा था कि क्‍या बिलासपुर एयरपोर्ट को 4सी श्रेणी में विकासित करने की योजना है। इसके लिए क्या-क्या कार्यवाही की गई है? क्या 4C श्रेणी के एयरपोर्ट के लिए आवश्यक भूमि की व्यवस्था कर ली गई है।

राज्य सरकार द्वारा बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट, बिलासपुर को चरणबद्ध रूप से 4C श्रेणी में विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है, मुख्यमंत्री ने लिखित उत्तर में बताया कि 4C श्रेणी में विकसित करने की प्रक्रिया में, एयरपोर्टों को 3C-VFR श्रेणी से 3C-IFR श्रेणी में बदलने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें रनवे की लाईटिंग, विद्युतीकरण और रनवे चौड़ीकरण का कार्य पूरा किया गया है, जिससे एयरपोर्ट में रात्रि उड़ान सेवा संचालित हो सकेगी। सेना ने एयरपोर्ट को 4C श्रेणी में विकसित करने के लिए 286.65 एकड़ सैन्य भूमि के उपयोग की अनुमति दी है। भूमि का सीमांकन होना चाहिए।

CG: महिला अकाउंटेंट ने की लाखों रुपए की घोटाला, स्कूल प्रबंधन ने थाने में दर्ज की शिकायत, पुलिस जुटी जांच में
Back to top button
close