Bijapur News: सीएएफ जवान ने खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
Bijapur News: रामपुरम सीएएफ कैंप में पदस्थ एक जवान ने आज सुबह खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जख्मी हुए जवान को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है |
Bijapur News: मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के रामपुर थाना भोपालपट्टनम थाना अंतर्गत CAF कैंप रामपुरम में 15वीं डी कंपनी में जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारने की कोशिश की है, जवान ने खुद को क्यों गोली मारने की कोशिश की है अभी अज्ञात है, पुलिस मौके पर पहुंच कर पुरे मामले की जाँच कर रही है ,वहीं CAF कंपनी के आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे गए हैं. इस घटना की पुष्टि सहायक सेनानी 15th बटालियन बीजापुर डी.पी. बड़ा ने की है, बताया जा रहा है कि जवान मनोज दिनकर ग्राम भोगांव जिला जांजगीर का रहने वाला है, उनकी हालात अभी गंभीर है, इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है