छत्तीसगढ़ खबरें

Bijapur: नक्सलियों को घेरने गश्त पर निकले ASI की सड़क हादसे में मौत, एक जवान घायल,

Bijapur: बीजापुर जिले में सर्चिंग के दौरान एक दर्दनाक सड़क हादसे में डीआरजी जवान की मौत हो गई है, वहीं एक जवान घायल हो गया है, घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जवान के पार्थिव शरीर को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में रखा गया है, जहाँ से बीजापुर पुलिस लाइन के लिए रवाना किया जायेगा।

जानकारी के मुताबिक बीजापुर डीआरजी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक तेलम चमरू (39 वर्ष) और बस्तर फाइटर आरक्षक उदय कुमार पटवा सर्चिंग ड्यूटी पर बाइक से रवाना हुए थे, इसी दौरान बाइक के फिसलने से दोनों जवान घायल हो गए, घटना की जानकारी मिलने के बाद बचाव टीम मौके पर पहुंची और दोनों जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

CG News: नगरीय प्रशासन विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले, विभाग ने देर रात जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

बताया जा रहा है कि asi तेलम चमरू की हालत काफी गंभीर थी जिसके कारण उन्हें दंतेवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, वहीं आरक्षक उदय कुमार की इलाज मेडिकल कॉलेज डिमरापाल, जगदलपुर में अभी चल रही है, वो खतरे से बाहर है।

बताया जा रहा है कि जब गृह मंत्री विजय शर्मा 16 अगस्त को पालनार प्रवास पर आए थे तब शहीद ASI उन्हें बाइक पर बैठकर कैंप ले गया था, गृह मंत्री शहीद asi तेलम चमरू के बाइक पर बैठ कर नक्सली क्षेत्र के दौरे किये थे।

 

 

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibom
close