Bigg Boss OTT 3: ‘वड़ा पाव गर्ल’ के बाद बिग बॉस में ‘गली बॉय’ की एंट्री, मेकर्स ने दूसरा कंटेस्टेंट किया कंफर्म
बिग बॉस इस बार कुछ नया करने जा रहा है, बिग बॉस सलमान खान की जगह इस बार अनिल कपूर होस्ट करने वाले है, ऐसे में बिग बॉस ओटीटी 3 खूब चर्चाओं में बना हुआ है. होस्ट बदलने के साथ-साथ इस बार बिग बॉस के घर में स्पेशल कंटेस्टेंट्स एंट्री लेते दिखाई देंगे. पहली कंटेस्टेंट ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित के कंफर्म होने के बाद बिग बॉस मेकर्स ने दूसरे कंटेस्टेंट की झलक और प्रोमो सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया है. प्रोमो में कंटेस्टेंट का चेहरा तो नहीं दिखाया गया है, लेकिन नेटीजन्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि दूसरे कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि फेमस रैपर नैजी (Rapper Naezy) उर्फ नावेद शेख होंगे।
बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 के मेकर्स ने वड़ा पाव गर्ल के बाद दूसरे कंफर्म कंटेस्टेंट की झलक सोशल मीडिया पर दिखा दी है. मेकर्स के ड्रॉप हिंट में नेटीजन्स ने रैपर नैजी उर्फ नावेद शेख के बीबी हाउस में एंट्री लेने के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं.
कौन हैं रैपर नेजी?
बता दें कि रैपर नेजी का असली नाम नावेद शेख है और वह मुंबई के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने रैप सॉन्ग ‘मेरे गली में’ से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। खबरों की मानें तो रणवीर सिंह ने ‘गली बॉय’ में इन्हीं का किरदार अदा किया था। रैपर नैजी वही है जिन्होंने रणवीर सिंह स्टारर ‘गली बॉय’ में रैप किया था। उनका रैप ‘मेरी गली में’ जबरदस्त हिट रहा था। पिछले सीजन की तरह इस बार भी शो में यूटयूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का बोलबाला रहने वाला है। नैजी के नाम सामने आने के बाद से फैंस के बीच खुशी का माहौल है और वो रैपर को अभी से विनर मान रहे हैं।