यूपी के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा : पटरी से उतरे डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे, 4 लोगों की मौत, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
उत्तरप्रदेश के गोंडा में गुरुवार दोपहर बड़ा रेल हादसा हो गया, यहां गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की जानकारी है, घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर की है, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं ।
रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दोपहर करीब दो बजकर 37 मिनट पर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 5-6 बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे के बाद इस रूट पर अप और डाउन लाइन दोनों प्रभावित है। यहां यातायात रोक दिया गया है। रेलवे ने आनन-फानन में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही इस वीकली ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से कम से कम 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, प्रशासन ने रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना किया है ।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हादसा स्थल पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे की जानकारी ली और अधिकारियों को हादसा स्थल पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इस बीच रेलवे के आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं ।
रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दोपहर करीब दो बजकर 37 मिनट पर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 5-6 बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे के बाद इस रूट पर अप और डाउन लाइन दोनों प्रभावित है। यहां यातायात रोक दिया गया है। रेलवे ने आनन-फानन में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
वहीं, इस मामले पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी नजर बनाए हुए हैं. इसके अलावा, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. राहत कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ घायलों का समुचित इलाज के भी सीएम ने निर्देश दिए. इस निर्देश के बाद इलाके के अस्पतालों को अलर्ट मो़ड पर रखा गया है ।
भारतीय रेलवे ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. जो इस तरह हैं- वाणिज्यिक नियंत्रण: 9957555984, फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966, मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410, सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798, तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959, डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी): 9957555960