छत्तीसगढ़ खबरें

पुलिस बल और CRPF टीम की बड़ी सफलता, नक्सलियों के 38 लाख नकद जब्त, बड़ी मात्रा में विस्‍फोटक सामग्री बरामद

रायपुर। नक्सलियों के खिलाफ धमतरी और गरियाबंद की संयुक्त डीआरजी टीम को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने नक्सलियों के 38 लाख रूपये और कुछ विस्फोटक सामान जब्त किये है, पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने व्यापारियों से अवैध वसूली करके पैसों को डैम्प कर जमीन के नीच गाड़ रखे थे। सर्चिंग के दौरान  ओडिशा स्टेट कमेटी के धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के माओवादियों द्वारा लगाए गए कई डंप बरामद किया गया है ।

पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित संगठन सीपीआई माओवादी के निर्देश पर स्थानीय नक्सलियों ने व्यापरियों से अवैध रूप से लेवी वसूल की है, नक्सलियों ने व्यापारियों से की गई अवैध वसूली को गरियाबंद और धमतरी के अलग -अलग क्षेत्रों में छिपाया गया है, सूचना मिलने के बाद गरियाबंद-धमतरी पुलिस बल और सीआरपीएफ की टीम ने विशेष सर्चिंग अभियान शुरू किया गया।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने धमतरी-गरियाबंद के सीमा पर छोटे गोबरा और पेंड्रा के जंगल में सामान डंप करने के लिए जमीन में गहरा गड्ढा खोदा गया था, जिसमें रुपये और विस्फोटक सामग्रियों के नीचे गढ़े में गढ़कर ऊपर मिट्टी और झाड़ियों में छिपा दिया गया था। पुलिस ने सर्चिंग के लिए 10 अगस्त को निकली थी और 12 अगस्त को सर्चिंग करके वापस आया, इस दौरान जवानों ने अलग अलग जगहों से स्टील के डिब्बे से 2000 नॉट के 6 बंडल और 500 के 52 बंडल बरामद किये, प्रत्येक बण्डल में 100 नोट मिलाकर कुल 38 लाख रूपये मिले।

साथ ही जवानों को सर्चिंग के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में यूबीजीएल, डेटोनेटर और बारूद भी बरामद किया गया, हो सकता हो नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में रहा हो, यह बरामदगी नक्सलियों की बड़ी योजना को विफल करने में महत्वपूर्ण साबित हुई है।

 

Back to top button
casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomCasibom Girişcasibomjojobet girişcasibomjojobetholiganbet girişCasibomizmir escortholiganbet girişcasibom girişcasibom giriş
close