छत्तीसगढ़ खबरें

कोमल साहू मौत मामले SIT का बड़ा खुलासा, पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

कबीरधाम जिले में कोमल साहू की मौत मामले में SIT की टीम ने पांच महीने बाद बड़ा खुलासा किया है, पुलिस ने जांच में पाया की कोमल साहू की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि उन्होंने आत्महत्या कियका था, बताया जा रहा है कि कोमल साहू की पत्नी की किसी और पुरुष के साथ अफेयर था, इस बात की जानकारी कोमल साहू को चल गया था, जिसके कारण घर में दोनों के बीच काफी लड़ाई झगडे होते थे, मानसिक रूप से परेशान रहने की वजह से कोमल साहू ने आत्महत्या किया था।

बता दें कि आज से पांच महीने पहले कबीरधाम जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत बिरकोना गांव में कोमल साहू का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला था, उसके शरीर पर चोट के निशान थे, इस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए इस मामले की जांच की मांग की थी।

साहू समाज के लोगों ने कोमल साहू की हत्या की आशंका जताते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच की मांग की थी, साहू समाज की शिकायत के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस पूरे मामले की जाँच के लिए एसआईटी गठित किया था, जिसमें 1 पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में 6 पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया था।

CG भर्ती : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती : इस वेबसाइट पर करें आवेदन

जांच में पुलिस को पता चला की कोमल साहू और उसकी पत्नी रेवती साहू के बीच आये दिन झगडे हुआ करते थे, कोमल साहू को अपनी पत्नी के किसी और पुरुष के साथ अफेयर के बारे में भी पता चल गया था, इस वजह से वो भी काफी परेशान रहता था. मानसिक रूप से परेशान रहने के कारण कोमल साहू ने आत्महत्या किया था। पुलिस ने इस मामले में कोमल साहू की पत्नी रेवती साहू और उनकी प्रेमी बाला राम साहू को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

 

Back to top button
casibom 760 girişjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMeritking GirişBets10holiganbet girişbaywingrandpashabet giriş
close