स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा फैसला, दो मासूमों की मौत के बाद वैक्सीनेशन को किया बंद, सरकार ने बनाई राज्य स्तरीय जांच समिति, दोषियों पर होगी कार्रवाई
बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र में हुए वैक्सीन से दो मासूम बच्चों की मौत के बाद राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए उस बैच की वैक्सीनेशन को बंद करा दिया है, वही सरकार ने दो बच्चों की मौत के बाद इस पूरे मामले की जांच के लिए राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है, जो इस पूरे मामले की जांच करेंगे।
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा अंतर्गत ग्राम पंचायत पटैता के कोरी पारा में वैक्सीन लगाने से दो नवजात शिशु की मृत्यु हो गई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 7 बच्चों का टीकाकरण किया गया था, जिसमें दो बच्चों की मौत गई है, बाकी 5 बच्चों को ऑब्जर्वेशन के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया है, टिका लगने से दो बच्चों की मौत के बाद गांव में दहशत फैला हुआ है।
वहीं बच्चों की मौत के बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव भी अस्पताल पहुंचकर बच्चों की हालचाल जाना था, और बच्चों का उचित इलाज के थे, बताया जा रहा है राज्य सरकार द्वारा गठित पांच 5 सदस्यीय जांच टीम आज बिलासपुर पहुंचेंगे, जो इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सरकार को सौपेंगे, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दो बच्चों की मौत के बाद उस बैच की वैक्सीन को बंद करा दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सिनेशन पर रोक लगाते हुए कहा कि अगर इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही सामने आती है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।