CG NEWS24 BREAKING : JCCJ सुप्रीमों अजीत जोगी की बड़ी कार्रवाई, बिलासपुर विधानसभा प्रत्याशी बृजेश साहू पार्टी से निष्कासित….पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते हुई कार्रवाई

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के लिए विधानसभा चुनाव के बाद मुश्किलें काम होने का नाम नहीं ले रहा है | जोगी कांग्रेस से जुड़े नेता एक बाद एक पार्टी से खुद को किनारे करते दिखाई दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ कुछ नेताओं को पार्टी खुद बहार का रास्ता दिखाते दिखाई दे रही है | जोगी कांग्रेस के सुप्रीमों अजीत जोगी ने बृजेश साहू को पार्टी से निष्कासित कर दिया है, आगामी कुछ दिनों में कुछ और नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है |
बता दें कि बृजेश साहू छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के तरफ से बिलासपुर विधानसभा के प्रत्याशी बनाये गए थे, उन्होंने जोगी कांग्रेस के बैनर तले बिलासपुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था, जिसमें पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा जमकर भितरघात किया गया था, इसकी शिकायत बृजेश साहू काफी दिनों से पार्टी में कर रहे हैं, इसी बिच बृजेश साहू का कांग्रेस में शामिल होने कि खबर भी निकलकर सामने आने लगी | ब्रजेश साहू की पार्टी विरोधी गतिविधियों को देखते हुए जोगी कांग्रेस के सुप्रीमों अजीत जोगी ने उन्हें पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है | इसकी जानकारी जोगी कांग्रेस के प्रवक्ता सुब्रत डे ने दी है |