पॉलिटिकल कैफेपॉलिटिकल पंच
बिग ब्रेकिंग : डिप्टी CM बनने के बाद TS सिंहदेव पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट में समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत, TS बोले – शीर्ष नेतृत्व जो भी जिम्मेदारी देगा, उसका वह निर्वहन करेंगे
Advertisement

उप मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद दिल्ली से रायपुर पहुँचनहे टीएस सिंहदेव पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने इस नई जिम्मेदारी के लिए अपने आला नेताओं का धन्यवाद् किया। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व जो भी जिम्मेदारी देगा, उसका वह निर्वहन करेंगे। टीएस सिंहदेव ने कहा कि डिप्टी सीएम की वैसे तो सीधी कोई जिम्मेदारी होती नहीं, लेकिन प्रोटोकॉल जरूर मिलता है।
ऐसे में समन्वय के साथ विभागों में जो उन्हें पहले से जिम्मेदारी मिली हुई है, उन जिम्मेदारियों का वो पालन करेंगे। टीएस ने भाजपा की तरफ से किया जा रहे हैं कटाक्ष का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा की सबको साथ लेकर चलना उनकी प्राथमिकता होगी। इस दौरान एयरपोर्ट में सिंहदेव समर्थकों का जमवाड़ा लगा रहा, समर्थक टीएस का जोरदार स्वागत किए |
Advertisement