बिग ब्रेकिंग : बिलासपुर शहर के बुधवारी बाजार सब्जी मंडी में लगी भीषण आग से 100 दुकानें हुई राख, विधायक शैलेश ने कलेक्टर को लिखा पत्र – प्रभावित व्यापारियों को मुआवजा देने की मांग
बिलासपुर शहर के रेलवे क्षेत्र में स्थित प्रमुख बाजार बुधवारी बाजार के सब्जी मंडी में आज बुधवार को तड़के सुबह भीषण आग लग गई। इस आग ने देखते ही देखते बुधवारी बाजार सब्जी मंडी की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है। आग सुबह 4 बजे के आसपास लगी बताइए जा रही है। दुकानों में आग लगने की सूचना पाकर बुधवारी बाजार के व्यापारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पहुंच चुकी है। लेकिन इन सबके बावजूद आग इतनी भयंकर की की इसकी चपेट में आकर कई दुकानें राख हो गई हैं।
आग में राख हुई दुकानों की संख्या लगभग 100 बताई जा रही है। 112 और तोरवा पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है जिसका आकलन होना अभी बाकी है। यह शुरुआती जानकारी है विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
विधायक पांडेय ने मुआवजा के लिए लिखा पत्र
शहर विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि रेलवे परिक्षेत्र के बुधवारी बाजार में लगी आग से प्रभावित व्यापारियों के साथ खड़े हैं, हर संभव मदद के लिए प्रयासरत हैं, उनके आर्थिक मुआवजा राशि प्रदान करने के लिए भी कलेक्टर को पत्र लिखकर बात किये हैं, इस पर शासन से मुआवजा को लेकर हरसंभव का आश्वान कलेक्टर ने दिया है |