देश - विदेश

BIG BREAKING : भिलाई स्टील प्लांट में फिर बड़ा हादसा….भट्ठी का गर्म लोहा गिरने से 7 कर्मी झुलसे….मेटल निकालने के दौरान हुआ हादसा…बढ़ सकती है घायलों की संख्या…, GM व CEO पहुंचे मौके पर

भिलाई इस्पात संयंत्र में मेटल निकालने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है, बताया जा रहा है कि भट्ठी का गर्म लोहा गिरकर बाल्टी से कंट्रोल रूम के अंदर पहुंच गया। गर्म लोहे की चपेट में आने से 7 लोग बुरी तरह झुलस गए। घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि अभी चपेट में आने से घायलों की संख्या और भी बढ़ सकती है, हादसे की जानकरी मिलने के बाद जीएम व सीईओ मौके पर पहुंचे है |

बता दें कि अक्टूबर माह में भिलाई इस्पात संयंत्र नियमित मरम्मत कार्य के दौरान स्टील प्लांट के कोक ओवन की बैटरी क्रमांक-11 में भीषण हादसा हुआ था। इस हादसे में 14 कर्मी की मौत हो गई थी | उसके बाद प्रबंधक द्वारा जांच टीम बनाई गई थी, जिसके बाद आज भट्टी पुलिस ने जांच में दोषी पाए जाने पर तीन अधिकारीयों को गिरफ्तार किया, वहीं एक आरोपी छुट्टी में बाहर होने के कारण गिरफ्तार नहीं हो पाया | गिरफ्तार करने के कुछ देर बाद तीनों अधिकारीयों को जमानती धाराओं की वजह से छोड़ दिया गया था |

Back to top button
close