Big Breaking : रेणू जोगी ने अपने समर्थक के हाथों भेजा आवेदन फॉर्म, ब्लॉक कांग्रेस ने जताई आपत्ति….फॉर्म में अभी नहीं दिया गया रिसीविंग, प्रदेश कांग्रेस को भेजी जा रही रिपोर्ट
कोटा विधानसभा में कांग्रेस विधायक रेणू जोगी पिछले कुछ दिनों से विवादों से घिरी नजर आ रही है | कभी गुलाबी फ़ौज के साथ घूमने को लेकर, तो कभी खुद की सभा में जोगी कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील को लेकर हो | आज रेणू जोगी एक नया विवाद में फंसती दिखाई दे रही है, रेणू जोगी कांग्रेस का आवेदन फॉर्म खुद ना जमा करके, अपने समर्थकों के हाथों भिजवा दी | इस पर ब्लॉक कांग्रेस कांग्रेस ने आपत्ति ले ली है, फिलहाल जिला कांग्रेस ने निर्देश पर फॉर्म लेकर अभी कोई भी रिसिप्ट नहीं दिया गया है, अब मामले से प्रदेश कांग्रेस को अवगत कराने की तैयारी चल रही है |
बता दें कोटा विधानसभा में कांग्रेस की टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है, एक तरह अजीत जोगी की पति मैडम जोगी एकबार फिर कोटा से चुनाव लड़ने दावा कर रही है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस नए प्रत्याशियों का ज्यादा तवज्जों देती नजर आ रही है | रेणू जोगी लगातार खुद को कांग्रेस की सिपाही बताने में लगी हुई है, लेकिन कही ना कही विवाद से उनका नाता जुड़ता जा रहा है | आज कांग्रेस कमिटी ने दावेदारों के फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख तय की थी, कांग्रेस के निर्देश पर सभी दावेदार खुद कांग्रेस का फॉर्म जमा करने के लिए ब्लॉक अध्यक्षों के पास पहुँचते दिखाई दिए, लेकिन कोटा विधायक रेणू जोगी ने फॉर्म खुद जमा ना करके किसी अपने समर्थक के हाथों फॉर्म भेज दिया, मजेदार बात यह है कि इस पर ब्लॉक कांग्रेस कमिटी ने आपत्ति ले लिया है, अभी फॉर्म ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के पास है, लेकिन फॉर्म के स्वीकारिता को लेकर कोई भी रिसीविंग नहीं दिया गया है | मामले से जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी को अवगत कराया गया | अब मामले कि रिपोर्ट बनाकर प्रदेश कांग्रेस को भेजने कि तैयारी चल रही है |
स्पेशल टीप के साथ भेजा जाएगा रिपोर्ट
जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने सीजी न्यूज़ 24 डॉट कॉम से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देश के अनुसार दावेदारों को खुद आकर फॉर्म जमा करना था, रेणू जोगी ने अपने समर्थक के हाथों फॉर्म भेजा है, इसकी जानकारी मिली है | इस मामले से प्रदेश कांग्रेस को अवगत कराया जाएगा | इसके साथ ही अब रेणू जोगी का फॉर्म अलग से स्पेशल टीप लिखकर भेजा जाएगा |