छत्तीसगढ़ खबरें

BIG BREAKING : राज्योत्सव में शिक्षक की मौत, शिक्षा विभाग की स्टॉल में लगा रहे थे बैनर, करंट की चपेट में आने से हुई मौत

राज्योत्सव में प्रशासन की बड़ी लापरवाही से एक शिक्षक की मौत हो गई है, शिक्षक की ड्यूटी शिक्षा विभाग की स्टॉल में लगी हुई थी। जहां शिक्षक शिक्षा विभाग की बैनर लगा रहा था इसी दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक 52 वर्ष शिक्षक भगत राम पटेल की राज्योत्सव में शिक्षा विभाग की स्टॉल में ड्यूटी लगी हुई थी। स्टॉल के पास बिजली का तार सटा हुआ था जिसके चलते करंट टेंट में फैला हुआ था इसी दौरान शिक्षक शिक्षा विभाग की बैनर लगा रहा था तो करंट की चपेट में आ गए। शिक्षक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मृतक के परिवार वालों को दी गई। बताया जा रहा है कि शिक्षक भोजराम पटेल भेड़वन में संकुल समन्वयक के पद पर कार्यरत था।

शिक्षक की मौत के बाद राज्योत्सव स्थल पर मातम पसरा हुआ है, कल सोमवार को ही तीन दिवसीय राज्योत्सव शुरू हुआ है। वहीं शिक्षक की मौत के बाद शिक्षा विभाग में भी गमगीन है।

 

CG News: SP ने की बड़ी कार्रवाई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक सस्पेंड, आदेश जारी

 

Back to top button
close