न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़
Big Breaking : बिलासपुर निगम कमिश्नर समेत 7 डिप्टी कलेक्टरों का तबादला….प्रभाकर पांडेय होंगे बिलासपुर के नए निगम कमिश्नर, सौमिल सूडा के एडिश्नल CEO बने, देखिये पूरी लिस्ट
Advertisement

राज्य सरकार ने बिलासपुर नगर निगम आयुक्त समेत 7 डिप्टी कलेक्टरों के ट्रांसफर आर्डर जारी कर दिया है । जारी आदेश में बिलासपुर निगम कमिश्नर सौमिल चौबे को एडिश्नल सीईओ राज्य शहरी विकास अभिकरण रायपुर बनाया गया है, वहीँ सौमिल रंजन चौबे की जगह सरगुजा के डिप्टी कलेक्टर प्रभाकर पांडेय को बिलासपुर नगर निगम के आयुक्त के रूप में पदस्थ किया गया है |
राज्य शासन से जारी आदेश में संजय कन्नौजे को डिप्टी सिकरेट्री समान्य प्रशासन विभाग से अपर कलेक्टर रायगढ़, ओंकार सिंह को सचिव राज्य सूचना आयोग से संयुक्त संचालक प्रशासन अकादमी निमोरा, संजय कुमार दीवार को अपर कलेक्टर रायगढ़ से सचिव राज्य सूचना आयोग, श्रीमति सूर्यकिरण तिवारी को सामान्य प्रशासन विभाग से डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर, दिलेराम डाहरे डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर से डिप्टी कलेक्टर कोरिया बनाया गया है |
बता दें कि पिछले कई दिनों से बिलासपुर नगर निगम आयुक्त के तबादला चर्चा में बना हुआ था, कुछ दिनों पहले आदेश जारी होना भी तय हो गया था, लेकिन किसी कारणवश सूची अटकी हुई थी | जिसे राज्य सरकार ने आज हरीझंडी दिखा दी है |
Advertisement