Big Breaking : बसपा-जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ में साथ लड़ेंगे चुनाव, लखनऊ में हुआ गठबंधन का ऐलान…55 सीट पर जोगी कांग्रेस और 35 सीट पर बसपा लड़ेगी चुनाव, अजीत जोगी होंगे CM फेस
छत्तीसगढ़ में जोगी कांग्रेस और बसपा का गठबंधन को हरीझंडी मिल चुकी है | जोगी कांग्रेस के सुप्रीमों अजीत जोगी और बसपा सुप्रीमों मायावती ने लखनऊ में संयुक्त प्रेसवार्ता कर गठबंधन का ऐलान किया है | इस ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ के राजनीती में सियासी हलचल मची हुई है |
सयुंक्त प्रेस कांफ्रेस में बसपा सुप्रीमो मायावती ने छत्तीसगढ़ में जोगी कांग्रेस के साथ आगामी चुनाव के मद्देनजर गठबंधन का ऐलान किया है, बसपा-जोगी कांग्रेस के इस गठबंधन के तहत सीटों पर भी सहमति बन गई है, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 55 पर जोगी कांग्रेस और 35 पर बीएसपी उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. इस गठबंधन में अजीत जोगी सीएम पद के चेहरे होंगे | आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अजीत जोगी का बड़ा दांव मन जा रहा है | इस गठबंधन को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका मन जा रहा है |
Bahujan Samaj Party(BSP) has decided to contest upcoming assembly polls in alliance with Janta Congress Chhattisgarh. BSP will fight on 35 seats&Janta Congress Chhattisgarh will contest on 55 seats.If we win, Ajit Jogi will be the CM: BSP Chief Mayawati on #Chhattisgarh elections pic.twitter.com/pnW0APhAUL
— ANI (@ANI) September 20, 2018