राजनीति

Big Breaking : तखतपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने इस्तीफा देकर ठोकी दावेदारी, इस कर्मचारी नेता ने भी कांग्रेस से लिया फॉर्म

कांग्रेस के टिकट दावेदारी के आखिरी दिन तखतपुर विधानसभा दावेदारी को लेकर घमासान मचा हुआ है, तखतपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिव बालक कौशिक ने इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाते है, साथ ही शासन से अनिवार्य सेवानिवृत्ति मिलने के बाद कर्मचारी नेता श्याम मूणत कौशिक के भी ने भी कांग्रेस का दमन थामकर तखतपुर से दावेदारी ठोकी है |

पिछले विधानसभा में महज 8 सौ मतों से भाजपा विधायक राजू सिंह क्षत्रिय से पराजित तखतपुर कांग्रेस में टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है, दावेदारी के आखिरी दिन टिकटार्थी की भीड़ उमड़ चुकी है | तखतपुर ब्लॉक अध्यक्ष शिव बालक कौशिक ने आज इस्तीफा देकर खुद चुनाव लड़ने की दावेदारी थोक दिया है | शिव बालक कौशिक तखतपुर के प्रमुख दावेदारों में से एक माने जा रहे हैं | इसी के साथ एक दिन पहले शासन के अनिवार्य सेवानिवृत्ति के बाद सरकारी नौकरी से बहार होने वाले कर्मचारी नेता श्याम मूणत कौशिक ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है, श्याम मूणत ने तखतपुर से आवेदन फॉर्म लेकर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है | अभी तक पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़, आशीष सिंह ठाकुर, टेकचंद कालड़ा समेत दर्जनभर कांग्रेस नेताओं ने फॉर्म लिया है, हालाँकि अभी दावेदारों के फॉर्म ब्लॉक अध्यक्ष के पास जमा हो रहे हैं, जिसके बाद ही डैर्डरों के आखिरी आंकड़ा सामने आ सकेगा |

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibom
close