Big Breaking : कांग्रेस भवन में दावेदारों से दुर्व्यवहार, पुनिया तक पहुंची शिकायत!….दावेदार बोले – प्राइवेट कंपनी की तरह पार्टी चला रहे कुछ लोग, कर रहे अपमानित…होटल में बहसबाजी पर भी पुनिया ने जताई नाराजगी
बिलासपुर कांग्रेस का विवाद आलाकमान तक पहुंच गया है, गुरुवार को प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के सामने नाराज कांग्रेस नेताओं ने शिकातयों का पिटारा खोला, नाराज नेताओं ने कांग्रेस को व्यक्ति विशेष की प्राइवेट पार्टी बताते हुए ब्लॉक अध्यक्ष पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया, साथ ही रातोंरात बूथ अध्यक्षों की गठन पर भी सवाल खड़े किये | कांग्रेस के नेताओं के बीच बढ़ता विवाद चुनाव में कांग्रेस के लिए मुसीबत बनते दिखाई दे रही है |
बिलासपुर सीट से कांग्रेस से दावेदारी कर रहे अशोक अग्रवाल, एसपी चतुर्वेदी, अरुण तिवारी, विजय पांडेय समेत कई नेता आज प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात की, पुनिया एक कार्यक्रम में शामिल होने बिल्हा विधानसभा के पथरिया क्षेत्र में पहुंचे हुए थे, जहाँ बिलासपुर कांग्रेस के दावेदार प्रदेश प्रभारी से मुलाकात करके एक दिन पहले कांग्रेस भवन में हुए दुर्व्यवहार को लेकर जमकर शिकायत किये |
दावेदारों ने बोलने पर समय की पाबंदी और महज मिनट भर अधिक बोलने पर माईक की छीना-झपटी की शिकायत की, साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को कांग्रेस भवन से बाहर निकालने पर अपमानित महसूस होने की बात करते हुए अपना दुःख बयां किया | दावेदारों ने बताया कि बिलासपुर में पूरी पार्टी एक व्यक्ति विशेष द्वारा चलाई जा रही है, बिना किसी जानकारी के रातोंरात बूथ अध्यक्ष और प्रभारी बना दिए जा रहे हैं, जिनका चेहरा उस व्यक्ति विशेष के अलावा कोई भी दावेदार नहीं पहचानता, दावेदार ने बताया कि जब बूथ अध्यक्ष और प्रभारी उनके अलावा किसी और को जनता ही नहीं है तो दूसरे का नाम भी कैसे लेगा |
दावेदारों ने आरोप लगाया कि इस तरह कि नियुक्ति व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है | दावेदारों ने बताया कि उन्हें बूथ अध्यक्ष और प्रभारियों की सूची तक उपलब्ध नहीं कराई गई है | दावेदारों ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस के बिलासपुर में हुए रायशुमारी की बैठक में हुए दुर्व्यवहार को लेकर सभी दावेदार अपमानित महसूस कर रहे हैं, कांग्रेस में ऐसा रवैय्या चलता रहा तो चुनाव के समय एकजुट होकर कार्य कर पाना काफी मुश्किल होगा |
जानकारी के अनुसार एक दावेदार ने पुनिया को बीते रात होटल में एक पार्टी के दौरान हुए झगड़ा की भी जानकारी दी गई, साथ ही इससे पूर्व में भी उस नेता द्वारा पार्टी में एक कांग्रेस नेता के साथ दुर्व्यवहार की जानकारी दी गई |
चुनाव से पहले बिलासपुर कांग्रेस में फुट की खबर सुनकर पुनिया ने जमकर नाराजगी जताई, साथ ही पुरे मामले की जाँच कराने की भी बात कही है | पुनिया दावेदारों की शिकायतें सुनकर काफी आश्चर्य भी जताया |
दरअसल, एक दिन पहले बिलासपुर कांग्रेस भवन में दावेदारों के नाम पर रायशुमारी के लिए बैठक बुलाई गई थी, जिसमें विधानसभा समन्वयक भी उपस्थित थी | इस दौरान दावेदारों के बोलने के दौरान कांग्रेस भवन में समय को लेकर जमकर बवाल हुआ, इसके बाद ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा दावेदारों को कांग्रेस भवन से बाहर जाने कह दिया गया | इस पर नाराज होकर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को, जो कि फिलहाल बिलासपुर सीट से डवेअरी कर रहे हैं, उन्हें छत्तीसगढ़ भवन में बैठे रहना पड़ा | इसके बाद देर शाम एक कांग्रेस नेता के बर्थडे पार्टी में इसी मुद्दे पर दो दावेदार आपस में भिड़ गए | इस पुरे मामले को लेकर आज कई प्रमुख दावेदारों ने प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से शिकायत कि है |
मिलकर पुनिया जी से किये हैं शिकायत : चतुर्वेदी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता व बिलासपुर से दावेदारी कर रहे एसपी चतुर्वेदी ने बताया कि एक दिन पहले कांग्रेस भवन में हुए दुर्व्यवहार को लेकर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से हम कई दावेदारों ने मुलाकात की है, इसपर कांग्रेस भवन में हुए दुर्व्यवहार की जानकारी पुनिया की को दे दी गई है, साथ ही बूथ अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर भी शिकायत की गई है, साथ ही सूची उपलब्ध नहीं कराने की जानकारी भी दी गई | कांग्रेस भवन से बाहर भेजने से हम सब अपमानित कर महसूस कर रहे थे, इस पर शिकायत करके पूरी रायशुमारी की प्रक्रिया पर सवाल उठाया गया है |