छत्तीसगढ़ खबरें

CG कोयला घोटाला: निलंबित IAS रानू साहू को बड़ा झटका, कोर्ट ने की जमानत याचिका खारिज

छतीसगढ़ कोल घोटाला मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका को कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है। रानू साहू अब जेल में रहेगी। हाईकोर्ट में आज कोल घोटाला मामले में जस्टिस एनके व्यास के सिंगल बेंच ने आज फैसला सुनाते हुए निलंबित आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने 540 करोड़ रुपए के कथित कोयला घोटाले का खुलासा किया था. इसके बाद 21 जुलाई 2023 को रानू साहू के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी घर पर ED ने छापा भी मारा था. इस दौरान करीब चौबीस घंटे की जांच के बाद ED ने 22 जुलाई की सुबह IAS रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया था. इस घटनाक्रम के बाद राज्य सरकार ने उन्हें पद से निलंबित कर दिया था. इस मामले में रानू साहू के अलावा सौम्या चौरसिया, समीर विश्नोई, एसएस नाग, सूर्यकांत तिवारी को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा कुछ कांग्रेसी नेता भी जांच के दायरे में आए थे. यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है।

CG News: SP ने की बड़ी कार्रवाई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक सस्पेंड, आदेश जारी
Back to top button
close