ACB की बड़ी कार्रवाई, SDM और नगर सैनिक को घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
ACB की टीम ने भ्र्ष्ट एसडीएम और उनके सहयोगी नगर सैनिक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसडीएम के खिलाफ तुकाराम पटेल ने एसीबी ऑफिस में शिकायत किया था। जिसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाते हुए एसडीएम और उनके सहयोगी नगर सैनिक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जिला बेमेतरा साजा के एसडीएम टेकराम माहेश्वरी के खिलाफ तुकाराम पटेल ने एसीबी से शिकायत किया था की एसडीएम टेकराम माहेश्वरी ने NOC के लिए 1 लाख रुपये रिश्वत की मांग है। प्रार्थी ने एसीबी को बताया कि नगर पंचायत परपोड़ी स्थित उसकी माता के नाम पर भूमि है, जिनके डायवर्सन के लिए NOC प्रमाण पत्र के लिये एस.डी.एम. कार्यालय साजा, जिला-बेमेतरा में आवेदन दिया गया था। जहां NOC देने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है।
इस पर एसडीएम ने NOC देने के लिए टेकराम पटेल से एक लाख रूपये की मांग की, युवक एसडीएम को पैसा नहीं देना चाहता था. और वो रिश्वतखोर एसडीएम और उनके सहयोगी नगर सैनिक गौकरण सिंह को गिरफ्तार कराना चाहता था।
तुकाराम पटेल की शिकयत पर ACB की टीम ने ट्रेप कर एसडीएम टेकराम माहेश्वरी और उनके सहयोगी नगर सैनिक गौकरण सिंह को 10 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् आगे की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही उनके निवास पर भी तलाशी ली जा रही हैं।