छत्तीसगढ़ खबरें
ACB की बड़ी कार्रवाई : छात्र से रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, मामले को सुलझाने की एवज में छात्र से मांगे थे 10 हजार
ACB की टीम ने छात्र से रिश्वत लेते हुए प्रधान आरक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. प्रधान आरक्षक के द्वारा रिश्वत की मांग की जाने की शिकायत छात्र ने ACB की टीम से की थी. छात्र के शिकायत पर ACB की टीम ने जाल बिछाकर हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक मोबाइल के लेनदेन से जुड़े मामले को सुलझाने के लिए भिलाई स्मृति नगर चौकी के प्रधान आरक्षक ने बी-फार्मा के छात्र से 20 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी. इस मांग की शिकायत छात्र ने ACB से की थी. शिकायत के बाद ACB की टीम ने ट्रेप करते हुए प्रधान आरक्षक को 10 हजार का रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ACB की टीम ने आरोपी प्रधान आरक्षक के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के तहत् कारवाई करवाई जारी है।