Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भूलैया 3, इस बार एक नहीं कई चुडै़ल से टक्कर लेंगे ‘रूह बाबा, जानें कब होगी रिलीज
Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन बहुत ही जल्द भूल भुलैया-3 के साथ स्क्रीन पर आने वाले हैं और इस आने से पहले ऐसा माहौल सेट हुआ है कि पूछिए मत. कार्तिक आर्यन ने अभी 18 मिनट पहले फिल्म का एक लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया और ये पोस्टर एक नंबर बवाल है. इसके लुक ने एक गारंटी तो दे दी है कि एंटरटेनमेंट, हॉरर और धमाल जबरदस्त होने वाला है।
इस पोस्टर के साथ कार्तिक ने लिखा, रूह बाबा वर्सेज मोंजोलिका इस दिवाली. पोस्टर देखेंगे तो कमरे में सुंदर डांस करने वाली मोंजोलिका इस बार चुड़ैल अवतार में दिख रही है. आसमान में उड़ रही मोंजोलिका अकेली नहीं है उसके साथ चार चुड़ैल और हैं. मतलब डर और रोमांच पांच गुना।
Bhool Bhulaiyaa 3: दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 3 में अहम रोल में विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी नजर आने वाली हैं. तीनों ही लीड कलाकारों की ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. गौरतलब है कि दिवाली पर ही अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन भी रिलीज होगी. भूल भुलैया 3 को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है।