देश - विदेश

IAS बनने से पहले मॉडल थी अंजली बिरला? लोकसभा स्पीकर की बेटी फिर चर्चा में, जानें कौन हैं ओम बिरला की अफसर बिटिया, जिनकी हो रही इतनी चर्चा

पहले ही प्रयास में पास की यूपीएससी की परीक्षा, अंजलि को मिले थे कुल 953 नंबर

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की छोटी बेटी IAS अंजली बिरला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है, वायरल सोशल मीडिया पोस्ट पर यूजर्स कई तरह की बातें कर रहे है, सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट शेयर करते हुए कह रहे है लोकसभा अध्यक्ष की बेटी ने बिना कोई पेपर या इंटरव्यू दिए पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर ली है, उनके पिता के रसूख के चलते UPSC की परीक्षा दिए बिना ही आईएएस बना दिया गया है, वही इन सवालों पर अंजली बिरला ने कहा कि यह देश की सबसे पारदर्शी परीक्षा है और इतने सम्मानजनक संस्थान पर सवाल खड़े नहीं किए जाने चाहिए,

बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के IAS अंजली बिरला छोटी बेटी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी सफलता को लेकर सवाल खड़े किए थे. कुछ ने यहां तक कहा कि उनकी बैकहैंड एंट्री हुई है और बिना कोई परीक्षा दिए वह पहले ही अटेंप्ट में आईएएस अधिकारी बन गईं. कुछ का यह भी कहना था कि उनके पिता के ऊंचे पद का उनको फायदा मिला है, कोई कह रहा है की पहले अंजलि बिरला मॉडल थी , तो फिर एक ही बार में कैसे परीक्षा पास कर ली

पहले ही प्रयास में पास की यूपीएससी की परीक्षा
अंजली बिरला ने 2019 में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा दी थी, जिसके नतीजे 2020 में घोषित किए गए और 2021 में उनकी पोस्टिंग हुई. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने 2020 में एक रिजर्व लिस्ट जारी की थी, जिसमें जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और एससी कैटेगरी के 89 उम्मीदवार थे. इसमें अंजली बिरला का भी नाम था, इस समय वह रेल मंत्रालय में आईएएस अधिकारी के तौर पर काम कर रही हैं.

अंजलि को मिले थे कुल 953 नंबर
इसके अलावा उन्होंने इंटरव्यू में 275 में से 176 अंक हासिल किए. उनके कुल अंक 953 थे. उनका रोल नंबर UPSC द्वारा जारी रिजर्व्ड लिस्ट में दिखाया गया था.अंजलि बिरला ने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी. यूपीएससी की वेबसाइट के अनुसार, अंजलि बिरला 2019 में CSE परीक्षा के लिए उपस्थित हुईं.

ग्रेजुएशन से शुरू की तैयारी
अंजलि बिरला लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की छोटी बेटी हैं. अंजलि ने कोटा के सोफिया स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से राजनीति विज्ञान (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की थी. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही अंजलि बिरला ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. साल 2019 में उन्होंने लोक सेवा आयोग के आयोजित सिविल परीक्षा में शामिल हुई थी. इस परीक्षी में अंजलि ने पहले ही अटेंप्ट में पास कर लिया था. इस समय वह केंद्रीय रेल मंत्रालय में नौकरी कर रही हैं

लोगो के सालों के जवाब देती हुई अंजलि बिरला ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा तीन स्टेज में होती है और इसमें लगभग एक साल का समय लग जाता है. आईएएस अधिकारी बनने के लिए तीनों एग्जाम पास करना जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया बहुत पारदर्शी होती है और बैकहैंड एंट्री की कोई गुंजाइश ही नहीं है.

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close