लाइफस्टाइल

सावधान : पैरासिटामोल, विटामिन डी समेत 50 से ज्यादा दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, देखें पूरी लिस्ट

देश में 53 दवाएं सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्डस कंट्रोल की जांच में फेल हो गई हैं. इनमें पैरासिटामोल भी शामिल है. जिसका इस्तेमाल आप दर्द-बुखार के रूप में करते हैं. CDSCO ने अपनी नई नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी अलर्ट लिस्ट में 53 दवाओं के नाम डाले हैं. इस लिस्ट में विटामिन C और D3 की गोलियां शेलकाल (Shelcal 500), विटामिन बी कॉम्पलेक्स, विटामिन C सॉफ्टजेल, एंटासिड Pan-D, पैरासिटामॉल 500 MG, डायबिटीज की दवा ग्लीमेपिराइड, हाई ब्लड प्रेशर की दवा टेल्मीसैरटैन शामिल है।

पैंटोसिड भी शामिल है. ये दवा एसिड रिफलक्स के ट्रीटमेंट के दौरान यूज होती है जिसे सन फार्मा जैसी बड़ी दवा कंपनी बनाती है. पेरासिटामोल जैसी दवा जो हर घर में आमतौर पर यूज होती आई है, भी क्वालिटी चेक में पास नहीं हो पाई है. बैन की गई दवाओं में अटैक और एंग्जाइटी में यूज आने वाली क्लोनाजेपाम टैबलेट, पेन किलर डिक्लोफेनेक, सांस की बीमारी में इस्तेमाल होने वाली एंब्रॉक्सोल, एंटी फंगल फ्लुकोनाजोल और कुछ मल्टी विटामिन, कैल्शियम की गोलियां भी शामिल हैं।

इसके अलावा विटामिन डी के कैप्सूल और कैल्शियम की दवा भी इस लिस्ट में शामिल है. आपको बता दें कि हड्डियों की कमजोरी दूर करने के लिए अक्सर डॉक्टर विटामिन डी के कैप्सूल प्रिस्क्राइब करते हैं. शरीर में कैल्शियम की कमी होने पर कैल्शियम की गोलियां भी खाई जाती हैं. ये दवाएं क्वालिटी चेक में फेल हो गई हैं।

Underweight health problem: मोटापा ही नहीं ज्यादा पतला होना भी है बेहद खतरनाक, हो सकता है ये भयंकर बीमारी

इसके अलावा विटामिन डी के कैप्सूल और कैल्शियम की दवा भी इस लिस्ट में शामिल है. आपको बता दें कि हड्डियों की कमजोरी दूर करने के लिए अक्सर डॉक्टर विटामिन डी के कैप्सूल प्रिस्क्राइब करते हैं. शरीर में कैल्शियम की कमी होने पर कैल्शियम की गोलियां भी खाई जाती हैं. ये दवाएं क्वालिटी चेक में फेल हो गई हैं।

उर्सेकॉल 300 जो पथरी और लिवर के इलाज में यूज होती है, इसका सैंपल भी फेल हो गया है. टेल्मा एच और डिफ्लेजाकॉर्ट टैबलेट भी इस टेस्ट में फेल हो गई हैं. CDSCO की लिस्ट में वो सभी दवाएं बताई गई हैं जो फर्जी, मिलावटी और गलत ब्रांडिंग के मामलों से जुड़ी हैं।

CG ट्रांसफर ब्रेकिंग: PWD विभाग में बड़ी संख्या में तबादले, आदेश जारी, देखे लिस्ट

एंटी डायबिटिक दवा ग्लिमेपिराइड, हाई ब्लड प्रेशर की दवा टेल्मा एच (टेल्मिसर्टन 40 mg), एसिड रिफ्लक्स की दवा पैन डी और कैल्शियम सप्लीमेंट शेल्कल सी और डी3 शामिल हैं. इस लिस्ट में एंटीबायोटिक मेट्रोनिडाजोल भी शामिल है. इसके अलावा भी कई कंपनियों की दवाएं इस लिस्ट में शामिल हैं।

Back to top button
casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomCasibom Girişcasibomjojobet girişcasibomjojobetholiganbet girişCasibomizmir escortholiganbet girişcasibom girişcasibom giriş
close