छत्तीसगढ़ खबरें

बस्तर ओलंपिक 2024: सीएम साय ने बस्तर ओलंपिक के लोगो और मस्कट का किया अनावरण, लोगो में दिख रही बस्तर की संस्कृति और परंपराओं की झलक

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर ओलंपिक 2024 के लोगो (प्रतीक चिन्ह) और मस्कट (शुभंकर) का किया अनावरण। बस्तर ओलंपिक के लोगो में दिख रही बस्तर की संस्कृति और परंपराओं की झलक। पहाड़ी मैना और वन भैंसा बने बस्तर ओलंपिक के मस्कट। वन्य जीव संरक्षण को समर्पित है बस्तर ओलंपिक का मस्कट। मुख्यमंत्री ने सफल आयोजन के लिए दी शुभकामनाएं।

इस अवसर अपर उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा बैठक में रहे मौजूद।

CG Sharab Dukan Band: छतीसगढ़ में इस दिन बंद रहेगी शराब दुकान, आदेश जारी
Back to top button
close