छत्तीसगढ़ खबरें

बलौदाबाजार हिंसा मामला: दिवाली तक जेल में बंद रहेंगे विधायक देवेंद्र यादव, कोर्ट ने फिर बढ़ा दी न्यायिक रिमांड

भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है, कोर्ट ने बलौदाबाजार हिंसा मामले में फैसला सुनाते हुए देवेंद्र यादव की रिमांड 4 नवमबर तक बढ़ा दी है, सोमवार को बलौदाबाजार के सीजेएम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई जिसमें कोर्ट ने पुलिस के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उनकी अवधि 4 नंवबर तक बढ़ा दी है।

बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी मामले में पुलिस ने भिलाई कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को उनके भिलाई स्थित मकान से 17 अगस्त को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद हर पेशी में उनकी रिमांड की अवधि बढ़ा दी जा रही है, पुलिस ने कोर्ट में देवेंद्र यादव की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की थी।

CG POLICE TRANSFER: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, रायपुर, धमतरी समेत कई जिलों के पुलिसकर्मी किए गए इधर से उधर, आदेश जारी, देखें लिस्ट

वहीं विधायक देवेंद्र यादव के वकील ने अनादि शंकर मिश्रा ने बताया कि पुलिस की रिमांड बढ़ाने की मांग को लेकर हमने कोर्ट में आपत्ति जताई थी, लेकिन लम्बी बहस होने के बाद सीजीएम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 4 नवम्बर तक रिमांड बढ़ा दी है, इसके साथ ही वकील ने कहा कि गिरफ्तारी की तारीख को लेकर पूरे 66 दिन हो चुके है।

CG Police Bharti 2024: हाईकोर्ट से रोक हटने के बाद फिर से पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू, इन अभ्यर्थियों के लिए अलग से जारी की जाएगी एडमिड कार्ड

 

 

 

 

Back to top button
close