Baloda Bazar News : बलौदाबाजार हिंसा…कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पहुंचे थाना, SP से की मुलाकात, पुलिस कर रही पूछताछ
Baloda Bazar News : बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव आज कोतवाली थाना पहुंचे, पुलिस विधायक से हिंसा मामले में पूछताछ कर रही है, बताया जा रहा है कि देवेंद्र यादव एसपी विजय अग्रवाल से मुलाकात के बाद थाना पहुंचे ।
Baloda Bazar News : बता दें कि पुलिस ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने तीन बार नोटिस जारी किया था, नोटिस जारी किए जाने के बाद पूछताछ के लिए नहीं पहुंचने पर पुलिस कल रविवार को विधायक देवेंद्र यादव के निवास पहुंचे थे, बलौदाबाजार के एएसपी और दो निरीक्षक और महिला स्टॉफ के साथ सेक्टर-5 स्थिति विघायक देवेन्द्र यादव के घर पहुंचे थे, जिसके बाद बाहर से आने के बाद देवेंद्र यादव आज कोतवाली थाना पहुंचे ।
बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस जो घटना की वास्तविक आरोपी है उन लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है, सतनामी समाज के कुछ लोगों ने बुलाया था इसलिए प्रदर्शन में गया था, मंच पर नहीं गया था, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कल पुलिस घर पहुंची थी इसलिए थोड़ा दुखी हूँ, मई पारिवारिक करने से बाहर था, और आज मैंने अपने प्रदेश अध्यक्ष को जानकारी देकर एसपी से मुलाकात करने आया हूँ
बता दें कि 10 जून को हुई बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बुलाया था,पुलिस ने देवेंद्र यादव को तीन बार नोटिस जारी किया था।