राजनीति

Awadh Ojha Joined AAP: मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में हुए शामिल, पूर्व सीएम केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता

Awadh Ojha Joined AAP: मोटिवेशनल स्पीकर और UPSC की कोचिंग देने वाला ओझा सर के नाम से प्रसिद्ध अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है. पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अवध ओझा को पार्टी की सदस्यता दिलाई, बताया जा रहा है कि वे दिल्ली में होने वाली विधानसभा चुनाव लड़ सकते है।

आईएएस के कोचिंगे देने वाले अवध ओझा के पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा के पार्टी में शामिल होने से शिक्षा को मजबूती मिलेगी, वहीं आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने कहा कि अब राजीनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करूंगा।

Awadh Ojha Joined AAP: बताया जा रहा है अवध ओझा दिल्ली में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते है. हालंकि कौन सी सीट से चुनाव लड़ेंगे अभी ये खुलासा नहीं हुआ है. वे पिछले लोकसभा चुनाव भी लड़ने वाले थे प्रयागराज सीट से लेकिन बात नहीं बनने पर नहीं लड़ पाए थे चुनाव।

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के लिए बेहतर काम किया है. जिससे में प्रभावित होकर इस पार्टी में शामिल हुआ हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है. राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करूंगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

Back to top button
close