August 2024 Festival Full List: अगस्त में त्योहारों और छुट्टियों की भरमार, लॉन्ग वीकेंड को स्पेशल बना देंगी ये जगहें
अगर आप भी परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अगस्त का महीना आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है, अगस्त में इस बार एक लंबा वीकेंड पड़ रहा है, जिसमें आप एक मिनी ट्रिप पर जा सकते हैं, दरअसल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहेगी और इसके बाद 17 और 18 को शनिवार-रविवार की छुट्टी है और 19 अगस्त को राखी की पड़ रही है. आपको बीच में बस एक 16 अगस्त की छुट्टी लेनी पड़ेगी. ऐसे करके आपके पास कुल 5 दिन की छुट्टी होगी. अगर आप 14 अगस्त की शाम को ट्रिप के लिए निकलते हैं तो आप 5 दिन किसी अच्छी जगह पर घूम सकते हैं. आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में जहां आप इस लॉन्ग वीकेंड में घूमने के लिए जा सकते हैं।
चित्रकोट जलप्रपात
Tourist places of Chhattisgarh in monsoonबारिश के मौसम में चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है, इसीलिए इस जलप्रपात को “भारत का नायग्रा” कहते है । लगभग 90 फीट ऊंचाई से गिरता यह वाटरफॉल लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है, यहां की प्राकृतिक सौंदर्यता, खूबसूरत वाटरफॉल और नैसर्गिक साल वन और गुफाएं बस्तर पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए देखने वाली जगहों में से एक होती हैं. बारिश के मौसम में इस जगह पर सैलानियों की भीड़ लग जाती है.,चित्रकूट वाटरफॉल की खास बात यह है कि, यहां 12 महीने पर्यटकों की भीड़ लगी होती है, खासकर मानसून के मौसम में इस वाटरफॉल की खूबसूरती में चार चांद लग जाते है बारिश के मौसम में इस जगह पर सैलानियों की भीड़ लग जाती है।
कांकेर का चर्रे-मर्रे झरना
कांकेर जिले का चर्रे-मर्रे झरना मानसून के मौसम में घूमने के लिए शानदार जगह है। यहां 16 मीटर की ऊंचाई से गिरने वाला साफ पानी देखने लायक होता है। यह पानी पहाड़ियों और हरे-भरे पेड़ों से होकर गुजरता है। आप यहां आकर बहुत सुकून महसूस करेंगे। जलप्रपात का गिरता हुआ पानी अलग-अलग कुंडों के रूप में इकट्ठा होते हुए दक्षिण दिशा में लंबी दुरी तय कर कोटरी नदी में मिलती है। टेढ़ा-मेढ़ा झरना 16 मीटर ऊंचा है और इतनी ऊंचाई से गिरता साफ पानी देखने लायक है।
तामड़ा घुमर
तामड़ा घुमर छत्तीसगढ़ की सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है। बरसात के मौसम में ये झरना और भी प्यारा लगने लगता है। तामड़ा घुमर वाटरफॉल जगदलपुर से लगभग 45 किमी. की दूरी पर स्थित है। पहाड़ और जंगल के बीच में स्थित ये झरना लगभग 100 फीट की ऊँचाई से गिरता है। गर्मियों में झरने का पानी कम हो जाता है लेकिन बारिश में इस जलप्रपात का नजारा देखने लायक होता है। ऐसी प्राकृतिक सुंदरता आपको और कहीं देखने को नहीं मिलेगी।
तीरथगढ़ जलप्रपात:
हरे भरे पेड़ पौधों के बीच तीरथगढ़ जलप्रपात के झरने जब ऊपर से नीचे की और गिरती है तो इसकी सुंदरत में और चार चाँद लग जाती है, मानसून में यहाँ दृश्य देखना और खूबसूरत लगता है, बारिश के मौसम में यह जगह और दर्शनीय हो जाती है , तीरथगढ़ वॉटरफॉल छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में जगदलपुर से लगभग 38 किलोमीटर दूर कांगेर नेशनल पार्क के पास है. कांगेर नदी की सहायक नदी मुनगा और बहार नदी इस खूबसूरत झरने का निर्माण करती है. इसकी ऊंचाई लगभग 300 फीट है और यह छत्तीसगढ़ का सबसे ऊँचा यह भी बस्तर जिले में ही स्थित है और अपनी बहुमंजिला संरचना के लिए प्रसिद्ध है। मानसून में यहाँ का दृश्य बेहद मनोरम होता है। यह छत्तीसगढ़ के सबसे ऊंचे झरनों में से एक है. यह झरना कांगेर घाटी नेशनल पार्क में स्थित है।
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
ऊँचे पहाड़ , गहरी घाटियाँ, विशाल पेड़ और मौसमी जंगली फूलों एवं वन्यजीवन की विभिन्न प्रजातियों से घिरा हुआ ये कांगेर घाटी बारिश के मौसम में और भी आकर्षक हो जाती है । यहाँ की गुफाएँ और झरने भी काफी आकर्षक हैं। कांगेर घाटी राष्ट्रीयउद्यान का नाम कांगेर नदी से निकला है, जो इसकी लंबाई में बहती है। कांगेर घाटी लगभग 200 वर्ग किलोमीटर में फैला है | कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान जैव विविधता और प्राकृतिक धरोहर का अनोखा खजाना है. घने जंगलों से घिरे इस राष्ट्रीय उद्यान में दुर्लभ प्रजाति के जीव जंतु होने के साथ प्रसिद्ध वॉटरफॉल भी है. वहीं अब कांकेर वैली नेशनल पार्क के मैदानी अमले और स्थानीय आदिवासियों ने यहां 10 और गुफाओ की खोज की है।
मेन्द्री घूमड़ जलप्रपात
मेन्द्री घूमड़ जलप्रपात छतीसगढ़ के बेहतरीन झरनो में से एक है, यह झरना चित्रकोट वाटरफॉल के पास में ही है। खूबसूरत घाटी में स्थित ये झरना 125 फीट की ऊँचाई से गिरता है। आप इसके करीब जाकर इसकी खूबसूरती को निहार सकते है, बारिश के मौसम में इनका उफान अपने पूरे शबाब पर रहता है, इसलिए लोग यहां बड़ी संख्या में आते हैं। इस जलप्रपात में पानी का बहाव काफी तेज होता है जो देखने में काफी मनमोहक लगता है।