छत्तीसगढ़ खबरें

Atmanand School Teacher Vacancy 2024 : छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली 187 पदों पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Atmanand School Teacher Vacancy 2024 : स्कूल शिक्षक विभाग अंतर्गत कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रबंधन समिति, बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा बिलासपुर जिले के विद्यालयों में व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक के रिक्त 187 पदों पर संविदा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है।

स्कूल शिक्षा विभाग ने Bilaspur जिले के 10 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में टीचर्स भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक अभ्यर्थी https:://bilaspur.gov.in की साइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. निर्धारित तिथि और समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. टीचर्स भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन ही लिए जा रहे हैं।

विद्यालयवार रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित आर्हता (योग्यता) रखने वाले इच्छुक एवं पात्र आवेदकों से दिनांक 21/08/2024 से 06/09/2024 की रात्रि 11:59 बजे तक ऑनलाईन आवेदन जिले के वेवसाईट https://bilaspur.gov.in पर आमंत्रित किये जाते है। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। आवेदन केवल ऑनलाईन स्वीकार किये जायेंगे अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे ।

CG BREAKING : महापौर का जाति प्रमाण पत्र निरस्त, बीजेपी पार्षद ने दायर की थी याचिका, नेता प्रतिपक्ष ने FIR और रिकवरी की मांग

मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को लिखा पत्र, सड़क सुधार और निर्माण की मांग

Bilaspur Atmanand School Teacher Vacancy 2024 :  बिलासपुर के तिफरा, बेलतरा और जयरामनगर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 24-24 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन तीन स्कूलों में सबसे ज्यादा भर्ती होगी. पचपेड़ी में 14, कोटा के करगीकला में 11, डीकेपी कोटा में 10, तिलकनगर बिलासपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में 9 पदों पर भर्ती निकाली गई. इसी तरह बाकी के आत्मानंद स्कूलों में संविदा नियुक्ति के लिए टीचर्स के पद जारी किए गए हैं।

सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेज
शैक्षणिक और व्यावसायिक प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल अंक सूची)
पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / ईपिक कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस)
T.E.T. / C.TET प्रमाण पत्र
दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो

GST परिषद की बैठक में शामिल हुए वित्त मंत्री OP चौधरी, वित्त मंत्री ने रखे अहम सुझाव

आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार https://bilaspur.gov.in वेबसाइट पर जाकर 21 अगस्त 2024 से 06 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का Gmail आईडी होना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध Google Form लिंक पर क्लिक कर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के बाद जिले की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट्स चेक करते रहें।

Back to top button
close