विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सुनील सोनी को दिलाई विधायक पद की शपथ, सीएम साय समेत मंत्री, विधायकों ने दी बधाई, नवनिर्वाचित विधायक ने कहा – जनता की सेवा ईमानदारी के साथ करूंगा
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने आज रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी को विधायक पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत मंत्रीगण और विधायक मौजूद थे।
आज गुरुवार को विधानसभा भवन में विधायक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था.जहां रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी को विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल,संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल मौजूद थे, इसके साथ ही विधायक राजेश मूणत, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहब, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मोतीलाल साहू आदि उपस्थित थे।
विधायक पद की शपथ लेने के बाद विधायक सुनील सोनी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नई जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दी. साथ ही उपस्थित मंत्रियों और विधायकों ने भी बधाई दी।
CGPSC 2023 : छतीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग आज जारी कर सकता है परिणाम, कई पदों के लिए लिया गया इंटरव्यू
विधायक सुनील सोनी ने कहा कि वे अपने क्षेत्र की जनता की पूरी ईमानदारी के साथ सेवा करूंगा, जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूँगा।