छत्तीसगढ़ खबरें

एएसपी का निधन : CG- एडिशनल एसपी की मौत, अस्पताल में ईलाज के दौरान हुई मौत…

छत्तीसगढ़ के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया का अस्पताल में बुधवार की रात निधन हो गया। वह बलरामपुर जिले के एडिशनल एसपी थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले निमेष को पीलिया हुआ था। राजनांदगांव जिले के पदुमतरा गांव के रहने वाले निमेश बरैया कई जिलों में CSP/SDOP/रहकर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके है।

जानकारी के अनुसार पहले बलरामपुर के लोकल अस्पताल में उनका इलाज कराया गया. वहां जब उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, तो फिर रायपुर के सुयश अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन जिंदगी और मौत से जूझते हुए बुधवार को मौत ने जंग जीत ली।

बता दे की निमेश बरैया युवाओ के चहेते और सबके दिलो में राज करने वाले इंसान रहे। जिस जिले में उनकी पोस्टिंग रही, लोगो के बीच वे काफी लोकप्रिय रहे। पुलिस विभाग में रहकर लोगो की मदद करना और सबसे मिलकर रहना इनकी आदत रही।

Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close