ASI सस्पेंड : युवक की पिटाई करना 2 ASI को पड़ा भारी, SP ने दोनों ASI को किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने दीपिका थाना में पदस्थ दो एएसआई को सस्पेंड कर दिया है, दोनों एएसआई द्वारा एक युवक की पिटाई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए दोनों एएसआई को निलंबित कर दिया।
11 सितंबर को दीपका थानांतर्गत गेवरा स्टेडियम में गणेशोत्सव समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, समिति द्धारा दीपका थाना में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए पुलिस सहायता के लिए आवेदन दिया गया था। दीपका थाना प्रभारी द्वारा उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में कानून व्यवस्था के लिए एएसआई जितेश सिंह और खगेश राठौर की ड्यूटी लगायी गयी थी, लेकिन कार्य्रकम स्थल पर दोनों एएसआई समय पर नही पहुंचे।
जिसके बाद कार्यक्रम स्थल में युवक द्वारा बाइक से उधर मचाते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित की जा रही थी, जिसकी सूचना आयोजन समिति ने पुलिस को दी, शिकायत मिलने के बाद एएसआई जितेश सिंह और खगेश राठौर मौके पर पहुंचे , और युवक की जमकर पिटाई कर दी, इस पिटाई का वियोड किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद यह खबर कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के पास पहुंचा, जिसके बाद एसपी ने विभाग की छबि धूमिल होने की बात करते हुए दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।