छत्तीसगढ़ खबरें
कृषि विस्तार अधिकारी नियुक्ति : प्रदेश में जल्द होगी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की नियुक्ति, सीएम साय ने दी जानकारी

छत्तीसगढ़ में 321 पदों पर नए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए बताया है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि प्रदेश में 321 नए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की नियुक्ति को स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को निर्देश दिए थे,जिसकी स्वीकृति के बाद अब सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए दस्तावेजों के सत्यापन की सूचना जारी हो गई है। सत्यापन के पश्चात जल्द ही नियुक्ति के आदेश जारी होंगे।
युवा रोजगार के लिए हमारी सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है, जिस पर निरंतर कार्य हो रहा है।