Anganwadi Bharti 2024: आंगनबाड़ी में निकली 854 पदों पर वैकेंसी, कार्यकर्ता और सहायिका के लिए ऐसे करें आवेदन
Anganwadi Bharti 2024: घर में बैठी महिलाओं के पास नौकरी पाने का शानदार मौका है. पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के बाल विकास परियोजना कार्यालय की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायक के पदों पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icdspsbdn.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 सितंबर 2024 है. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी फटाफट आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के जरिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायक के कुल 854 पदों पर भर्ती की जाएगी. पात्र उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की भी मदद से आवेदन कर सकती हैं. आइए जानते हैं आवेदन करने के लिए जरूरी पात्रता क्या है।
जरूरी शैक्षिक योग्यता
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए कम से कम आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास होना जरूरी है।
Anganwadi Bharti 2024: उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र की बात करें तो आवेदकों की उम्र 18 साल से लेकर 35 साल के बीच होनी चाहिए।
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन रिटेन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।
कितना होगा मानदेय
नोटिफिकेशन के अनुसार इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 4,500 रुपये का मानदेय मिलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।