Anant Radhika Wedding : शादी के बंधन में बंध जायेंगे आज अनंत और राधिका, देश-विदेश के VVIP मेहमान करेंगे शिरकत

Anant Radhika Wedding. भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे,अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन 14 जुलाई तक चलेंगे, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इस शादी में देश-विदेश के वीवीआईपी मेहमान शिरकत करेंगे,मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत-राधिका की शाही शादी होगी ।
Anant Radhika Wedding . अनंत-राधिका की शादी के लिए मुंबई के बांद्रा कुर्ला स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर ‘भारतीय थीम’ में सजकर पूरी तरह तैयार है। देश विदेश के मेहमानों को भारतीयता के रंग दिखाने के लिए, पूरे समारोह स्थल को भारतीयता के रंग में रंग दिया गया है। मेहमानों का ड्रेस कोड हो, डेकोरेशन के लिए उकेरे गए फूल पत्ती हों, संगीत हो या फिर तरह तरह के पकवान, सभी पूरी तरह से भारतीय रहने वाले हैं।
ग्रैंड स्केल पर हो रही इस वेडिंग में देश-विदेश के वीवीआईपी मेहमान शिरकत करेंगे. शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. एंटीलिया दुल्हन की तरह सजकर तैयार है. अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन 14 जुलाई तक चलेंगे. कर्दाशियां सिस्टर्स समेत कई हॉलीवुड और इंटरनेशनल सेलेब्रिटी साल की सबसे बड़ी शादी के गवाह बनेंगे ।
अनंत-राधिका की शादी के लिए मुंबई के बांद्रा कुर्ला स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर ‘भारतीय थीम’ में सजकर पूरी तरह तैयार है। देश विदेश के मेहमानों को भारतीयता के रंग दिखाने के लिए, पूरे समारोह स्थल को भारतीयता के रंग में रंग दिया गया है। मेहमानों का ड्रेस कोड हो, डेकोरेशन के लिए उकेरे गए फूल पत्ती हों, संगीत हो या फिर तरह तरह के पकवान, सभी पूरी तरह से भारतीय रहने वाले हैं।
तीन दिन चलेगी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी
बता दें कि अनंत-राधिका की शादी तीन दिनों तक चलेगी, जिसकी शुरुआत 12 जुलाई को शुभ विवाह (शादी) से होगी. उसके बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद (आशीर्वाद समारोह) होगा और 14 जुलाई को मंगल उत्सव (शादी का रिसेप्शन) होगा ।
बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स होंगे शामिल
अनंत अंबानी और राधिका की ग्रैंड वेडिंग में बॉलीवुड के तकरीबन सभी सेलेब्स को न्योता भेजा गया है. अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान, सलमान खान, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, विक्की कौशल, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित तमाम सेलेब्स शामिल होंगे. बीते दिन ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा भी अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के लिए इंडिया पहुंची थीं ।
मार्च में शुरू हुए थे अनंत राधिका के प्री वेडिंग
बता दें कि अनंत और राधिका ने मार्च में जामनगर में अपने प्री वेडिंग जश्न की शुरुआत की थी जहां तीन दिनों तक लगभग 1200 मेहमानों ने शिरकत की थी. इस कार्यक्रम में पॉप आइकन रिहाना और दिलजीत दोसांझ और अरिजीत सिंह जैसे सेलेब्स ने परफॉर्मेंस भी दी थी ।
बल सेंसेशन रेमा (डिवाइन इकुबोर) अनंत और राधिका की शादी में शिरकत करने के लिए मुंबई पहुंचे हैं. सिंगर की एयरपोर्ट से फोटो सामने आई है. उनका calm down गाना फेमस है. इसे 100 करोड़ बार सुना गया है. रीमा नाइजीरियन सिंगर है. 2019 में बनाए उनके गाने ‘काम डाउन’ ने संगीत की दुनिया में इंटरनेशनल लेवल पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. रीमा को मुंबई से खास लगाव है. उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वो जानते हैं कि शाहरुख खान और सलमान कौन हैं. मुझे भारत के कल्चर से प्यार है. अंबानी परिवार की शादी में रीमा की एंट्री ये बता रही है कि आज रात का जश्न सोच से भी परे होने वाला है ।
बता दें कि जून में मुकेश अंबानी ने यूरोप में एक लग्जरी क्रूज पर एक ग्रैंड सेकंड प्री-वेडिंग पार्टी होस्ट की गई थी, इस बार, मेहमानों की लिस्ट लगभग 800 की थी, जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल थीं. चार दिन चले इन फंक्शंस के दौरान, कैटी पेरी और बैकस्ट्रीट बॉयज़ जैसे सेलेब्स ने परफॉर्मेंस दी थी. वहीं जुलाई में अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के तहत मामेरू-मौसुलु, डांडिया नाइट, संगीत सेरेमनी, हल्दी रसम, शिव पूजा और मेहंदी सेरेमनी जैसी रस्में भी निभाई गई. इन फंक्शंस में भी कई नेशनल और इंटरनेशनल कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस दी ।