छत्तीसगढ़ खबरें

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के पूर्व कुलसचिव पर FIR दर्ज, सहायक प्राध्यापक ने लगाया था ये गंभीर आरोप

खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की पूर्व कुलसचिव को डॉ.नीता गहरवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है, पूर्व कुलसचिव पर जातिगत दुर्भावना और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगे हुए है, शिकायत की जाँच के बाद आरोप सही पाया गया है, जिसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कत्थक नृत्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. तेश गढ़पायले ने अपनी शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि पूर्व कुलसचिव डॉ.नीता गहरवार ने जातिगत दुर्भावना के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया था, साथ ही पूर्व कुलसचिव द्वारा जातिगत दुर्भावना और मानसिक प्रताड़ना की जाती रही।

सहायक प्राध्यापक डॉ. तेश गढ़पायले ने मई 2024 में खैरागढ़ पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि कि वे 2007 से विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं लेकिन मोक्षदा चंद्राकर के कुलपति बनने के बाद से ही विवि प्रबंधन उनके साथ दुर्व्यवहार और मानसिक प्रताड़ित कर रहा है।

CG – भ्रष्ट पंचायत सचिव पर गिरी गाज, CEO ने 4 पंचायत सचिवों को किया बर्खास्त, 7 सचिवों के वेतन से 56 लाख 99 की वसूली का आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला

डॉ. जितेश गढ़पायले ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी की पूर्व कुलसचिव नीता गहरवार द्वारा जातिगत भेदभाव और प्रताड़ना की जा रही है, इस पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच की जिसमें पुलिस द्वारा शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद डॉ नीता गहरवार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। .

 

Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close