छत्तीसगढ़ खबरें

Amit Shah visit Chhattisgarh: दो दिनों के लिए छत्‍तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मिनट 2 मिनट कार्यक्रम जारी

Amit Shah visit Chhattisgarh:  केंद्रीय गृह मंत्री 2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहें है, गृह मंत्री शाह का मिनट टू मिनट का कार्यक्रम जारी हो गया है, कार्यक्रम के मुताबिक 23 अगस्त को रात 10:10 पर अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट आएंगे, रात्रि विश्राम वे रायपुर के एक होटल में करेंगे, 24 अगस्त को सुबह 10:15 बजे रायपुर एयरपोर्ट से गृहमंत्री नवागांव जाएंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाह बीएसएफ के विशेष विमान से 23 अगस्‍त की रात करीब साढ़े 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे, जिसके बाद वे एक प्राइवेट होटल में रुकेंगे जहाँ वे रात्रि विश्राम करेंगे, फिर सुबह 10 बजे वे एयरपोर्ट लौटेंगे और हेलीकॉप्‍टर से चम्‍पारण जाएंगे, जहां वल्‍लभाचार्य आश्रम में दर्शन करने के बाद दोपहर करीब 12 बजे नवा रायपुर लौटेंगे।

CG NEWS : कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, विरोध प्रदर्शन की रुपरेखा होगी तय, विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड आज खत्म

मिनट टू मिनट कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री शाह सुबह 10:50 से 11:10 तक वल्लभाचार्य आश्रम में रहेंगे। रायपुर में दोपहर 12:00 से लेकर 1:30 तक इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन मीटिंग में मौजूद रहेंगे। दोपहर 2:00 बजे से लेकर 3:00 तक रिव्यू छत्तीसगढ़ पुलिस की लेंगे। दोपहर 3:00 से लेकर 4:30 तक विशेष आमंत्रित लोगों से गृहमंत्री की मुलाकात होंगी। वहीं दोपहर 4:30 से लेकर शाम 6:00 बजे तक डेवलपमेंट के कामों का वो रिव्यू करेंगे। रात 8:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक अलग-अलग राज्यों के पुलिस महानिदेशको से 121 चर्चा गृहमंत्री की होनी है।

वहीं 25 अगस्त की सुबह 11 बजे NCB ब्रांच ऑफिस का गृहमंत्री उद्घाटन करेंगे और नारकोटिक्स विभाग का रिव्यू भी करेंगे। दोपहर 2 से 3:30 तक छत्तीसगढ़ सरकार के साथ रिव्यू मीटिंग होनी है। जिसके बाद दोपहर 3:50 पर रायपुर से दिल्ली के लिए केंद्रीय गृहमंत्री रवाना हो जायेंगे।

Back to top button
casibom 760 girişjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMeritking Girişpusulabet girişholiganbetBets10holiganbet girişmarsbahis giriş
close