Amit Shah In Chhattisgarh: अमित शाह आज से तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर, दो दिनों तक करेंगे मैराथन बैठक, दूसरे राज्यों के सीएस डीजीपी भी होंगे शामिल
Amit Shah In Chhattisgarh: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज से तीन दिनों के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे, गृहमंत्री आज रात 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे, वे 23 से 25 अगस्त तक अलग-अलग राज्यों के डीजीपी से मुलाकात करेंगे इसके साथ ही नक्सलवाद के खिलाफ फुल प्रूफ रणनीति तैयार करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 अगस्त को नक्सल मामलों की कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक के साथ छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाकों में हुए विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे, बता दें कि केंद्रीय मंत्री शाह ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सरकार बनने के बाद तीन साल के अंदर नक्सल खत्म कर की बात कहा था।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री शाह अलग-अलग राज्यों के मुख्य सचिव, डीजीपी और आर्म्स फोर्स के अफसरों के साथ बैठक करेंगे, मंत्री शाह उनके राज्यों की स्थिति से अवगत होंगे, बैठक के बाद दोपहर 2:30 बजे छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा एवं विकास संबंधी बैठक में सम्मिलित होंगे। 25 अगस्त को सुबह 10:30 बजे एनसीबी ऑफिस का उद्घाटन करेंगे और फिर सरकार के कामकाज की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह जब पिछले बार दौरे पर आये थे इस दौरान शाह ने राज्य पुलिस और प्रदेश में तैनात केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही विभिन्न विभागों को टारगेट देकर गए थे।