Amit Shah In Chhattisgarh: अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर, दो दिनों तक करेंगे मैराथन बैठक

Amit Shah In Chhattisgarh: नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे, गृह मंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर प्रदेश पदाधिकारी समेत विभागीय अधिकारी तैयारी में लग गए है, बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह 23 और 24 अगस्त को आ सकते है।
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की समीक्षा बैठक करने के लिए आ रहे है, इस दौरान गृह मंत्री शाह नक्सली हिंसा समेत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। गृह मंत्री के दौरे को लेकर गृह विभाग समेत अन्य विभाग भी तैयारी में लग गए है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह जब पिछले बार दौरे पर आये थे इस दौरान शाह ने राज्य पुलिस और प्रदेश में तैनात केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही विभिन्न विभागों को टारगेट देकर गए थे।