छत्तीसगढ़ खबरें

Amit Shah CG Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित राज्यों के साथ बैठक शुरू, 7 राज्यों की सीएस, डीजीपी शामिल, नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई की बन रही रुपरेखा

Amit Shah CG Visit: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर राज्यीय समन्वय समिति की बैठक शुरू हो गई है, बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित हैं।

अंतर राज्यीय समन्वय समिति की बैठक में छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, मध्यप्रदेश,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं, बैठक में माओवाद प्रभावित इलाकों में माओवाद की गतिविधियों को रोकने की रणनीति और संयुक्त अभियान संचालित करने पर विचार विमर्श किया जा रहा है।

नक्सल प्रभावित राज्यों में एक राज्य से दूसरे राज्य नक्सलियों का जो मूवमेंट होता है, उस पर पूरी तरीके से लगाम लगाई जा सके. इस बैठक के दौरान यह सातों राज्य अपने-अपने राज्यों की रणनीति बताएंगे और सूचना आदान-प्रदान करने पर काम करेंगे।

CG – भ्रष्ट पंचायत सचिव पर गिरी गाज, CEO ने 4 पंचायत सचिवों को किया बर्खास्त, 7 सचिवों के वेतन से 56 लाख 99 की वसूली का आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से पहले दौरे के दौरान अमित शाह ने कहा था कि था कि राज्य में सरकार बनने के बाद सबसे पहले नक्सलवाद को खत्म किया जाएगा, ऐसे में इस बैठक को उस वादे से जोड़कर देखा जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के ये जिलें हैं सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित
देश के कुल 38 जिलों में से छत्तीसगढ़ के 15 जिले नक्सल प्रभावित हैं. इसमें बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, नारायणपुर, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़ छुई खदान गंडई, सुकमा, कबीरधाम और मुंगेली जिले हैं।

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close