छत्तीसगढ़ खबरें
आकाश शर्मा ने सुनील सोनी को जीत की दी बधाई, कहा- हम जनता के मूड को भाप नहीं पाए, जनता ने चेहरा सरकार को वोट किया
रायपुर दक्षिण विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने सुनील सोनी को जीत की बधाई दी है. उन्होंने हार को स्वीकार्य करते हुए कहा कि मतदाताओं ने चेहरा नहीं पार्टी और सरकार देखकर वोट किया है ।
आकाश शर्मा ने कहा कि चुनाव में हमारे सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर काम किया। हम जनता के मूड को भाप नहीं पाए, हार के पीछे के कारण का पता लगाया जायेगा, इसके साथ ही आकाश शर्मा ने कहा कि भले ही चुनाव हार गए हो, लेकिन वो जनता के बीच जाकर जनता के लिए काम करूँगा, जनता के प्रति उनका समर्पण जारी रहेगा।
आकाश शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि जनता ने पार्टी को चुना है सरकार को चुना है। चुनाव में सदस्यों ने खूब मेहनत की थी, हार के पीछे के कारणों को पता लगाया जायेगा।
.