शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने रायपुर से किया गिरफ्तार
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है, बताया जा रहा है कि आरोपी ने शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ऑफिस में फोन करके धमकी देते हुए 50 लाख रूपए मांगे थे। जिसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में की गई थी।
जानकारी के मुताबिक फिल्म स्टार शाहरुख खान को रायपुर के रहने वाले फैजान नाम के युवक ने धमकी भरा कॉल करके 50 लाख की मांग किया था, युवक ने रूपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया था। धमकी दिए जाने के बाद इस मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में FIR दर्ज कर किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के कॉल को ट्रेस करते हुए छतीसगढ़ रायपुर पहुंचे।
पुलिस एफआईआर के मुताबिक आरोपी ने शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के ऑफिस में कॉल करके फिल्म स्टार को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपये की मांग किया था, साथ ही युवक ने 50 लाख नहीं दिए जाने पर जान से मारने की बात कहा था।