ACB Action: ACB की बड़ी कार्रवाई, घूस लेते बाबू और उनके सहायक गिरफ्तार, मुआवजा राशि दिलाने के एवज में मांगे थे रिश्वत
ACB Action: ACB ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते हुए भ्र्ष्ट बाबू और उसके सहयोगी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, भ्रष्ट बाबू सर्पदंश की मुआवजा राशि निकालने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी, इस बात की शिकायत ACB से की गई जिसके बाद ACB की टीम ने ट्रेक करते हुए बाबू और उनके सहायक को 10 हजार रुपये का रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
जानकारी के मुताबिक कांकेर जिला के तहसील आमाबेड़ा ग्राम अर्रा निवासी अमर सिंह हुपेण्डी ने ACB की टीम जगदलपुर से शिकायत की गई थी कि उनके चचेरे भाई राधेश्याम हुपेण्डी की सर्पदंश से मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद सरकार की तरफ से 4 लाख की मुआवजा राशि मिलना था इस राशि को दिलाने के एवज में आमाबेड़ा जिला-कांकरे तहसील कार्यालय का बाबू परमेश्वर गौतम ने 25,000 रु० रूपये रिश्वत की मांग की थी।
बताया जा रहा है कि प्रार्थी अमर सिंह हुपेण्डी ने इससे पहले 4 हजार रुपए रिश्वत दिए थे,जिसके बाद और पैसे की मांग की गई लेकिन प्रार्थी पैसा नहीं देना चाहता था, इस बात की शिकायत उन्होंने ACB से की, एसीबी की टीम इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए योजना बनाकर आरोपी बाबू आरोपी परमेश्वर गौतम और उनके सहायक रेखचंद यादव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।