देश - विदेश

Surgical Strike 2 : पाक सीमा में घुसे भारतीय लड़ाकू विमान, गिराए 1000 किलो बम, कई टेरर कैंप्स तबाह, कच्छ में BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन….तबाह हुए जैश के आतंकी कैम्प

पुलवामा आतंकी हमला का बदला लेते हुए भारत के 12 मिराज 2000 जेट ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों में 1000 किलो के बम गिराए हैं, हालांकि, अब तक इस हमले को लेकर भारतीय वायुसेना की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पाकिस्तान ने दवा किया है कि भारतीय वायुसेना ने LoC में घुसकर विस्फोटक गिराए हैं |

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना के 12 मेराज विमानों ने PoK के बालाकोट पर करीब 1000 किलो विस्फोटक गिराए. भारत के कार्रवाई से जैश के कई ठिकाने तबाह हो गए हैं | हालंकि अभी इस हमले को लेकर भारतीय वायुसेना की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पाकिस्तान ने दवा किया है कि भारतीय वायुसेना ने LoC में घुसकर विस्फोटक गिराए हैं |

वही इस हमेल के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा- अगर ये बात सच है तो ये बहुत बड़ी कार्रवाई है, लेकिन हमें इस पर भारत सरकार के आधिकारिक बयान का इंतजार करना चाहिए, उन्होंने कहा कि अभी ये देखना होगा पाकिस्तान इस कार्रवाई का किस तरह जवाब देता है |

पाकिस्तान की सेना के अनुसार भारत के विमान सीमापार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में देर रात करीब 3.30 बजे घुसकर पाकिस्तान के भीतर कार्रवाई की है |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने से साफ़ शब्दों में पाकिस्तान से कहा है कि अगर तुम आतंकी ठिकानों को नहीं हटाओगे, तो हम साफ कर देंगे, वह इस हमले के बाद पीएम मोदी ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग में अरुण जटेली, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और निर्मला सीतारमण मौजूद रहे |

बता दें कि पुलवामा हमले के बाद ही पीएम मोदी ने सेना को किसी भी तरह की कार्रवाई करने की खुली छूट देने के बात कही थी |

Back to top button
close