चुनाव

संतों की शरण में नेता!…पहले कांग्रेस नेता शैलेश फिर अगले दिन मंत्री अमर पहुंचे अमरकंटक, शारदा नंद सरस्वती से लिया आशीर्वाद

प्रदेश में भले ही साल के आखिरी महीनों में विधानसभा चुनाव होने हो, लेकिन प्रदेश अभी से ही चुनावी रंग में रंगने लगा है | एक तरफ मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह विकास यात्रा के जरिये पुरे प्रदेश को चुनावी मोड़ में ला दिए हैं, तो दूसरी तरफ विपक्ष भी विकास खोजो यात्रा के जरिये सत्ता हासिल करने जोर आजमाईश में लगी हुई है |

ऐसे में अभी से चुनावी साल में टिकट को लेकर भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने पहले ही टिकट की लिस्ट को लेकर 15 अगस्त का डेडलाइन तय कर दिया है, तो भाजपा मिशन 65 में कई पुराने और नए चेहरों पर दांव लगाने वाली है | इस लिस्ट में खुद को फ़ीट बैठाने अब नेता संतों और बाबाओं के शरण में पहुँचते दिखाई दे रहे हैं | सकारात्मक नतीजे के लिए इन दिनों नेता पूजा और दुआओं में जुट गए । कई बड़े नेता मंदिर पहुंचकर पूजा करते दिख रहे हैं ।

दो दिन पहले कांग्रेस नेता व प्रवक्ता शैलेश पाण्डेय अमरकंटक स्थित मृत्युजंय आश्रम पहुंचकर शारदा नन्द सरस्वती महराज से आशीर्वाद प्राप्त किया, साथ नर्मदा स्नान भी किया । मजेदार बात यह है कि दूसरे दिन ही मंत्री अमर अग्रवाल भी अमरकंटक पहुँचने कि खबर है | उन्होंने ने भी आश्रम पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया | जिसके बाद माँ नर्मदा माता एक दर्शन किये |

दोनों नेताओं ने अमरकंटक यात्रा की कुछ फोटो भी सोशल मीडिया में शेयर की है | मजेदार बात यह है कि कांग्रेस नेता शैलेश पांडेय और मंत्री अमर अग्रवाल दोनों एक दूसरे को खुद का प्रतिद्वंदी मानते हैं | पिछले एक साल से शैलेश मंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हैं, ऐसे में दोनों एक साथ आगे पीछे शंकराचार्य से आशीर्वाद लेने पहुंचे | जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है | हालाँकि अभी चुनाव थोड़ा और नजदीक आते आते कई नेता बाबाओं के द्वार पर मथ्था टेकते नजर आएंगे |

Back to top button
close