देश - विदेश

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अफसरों को दो टूक, प्रदेश में नहीं चलेगा वीआईपी कल्चर, चाहे मेरी गाड़ी हो या फिर किसी और की, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर तुरंत काटे चालान

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज बुधवार को प्रदेश की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय में प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारीयों की बैठक ली | बैठक में गृहमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि प्रदेश में अब वीआईपी कल्चर नहीं चलेगी, किसी मंत्री हो या कोई अन्य वीआईपी उसके लिए प्रदेश की जनता को परेशान नहीं किया जाएगा |

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस अफसरों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में अब वीआईपी कल्चर नहीं चलेगा, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ शख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है | इसके साथ ही गृहमंत्री ने कहा कि अगर मेरी गाड़ी भी नियम तोड़ती है, तो मेरी भी गाड़ी की चालान काटे | इसके साथ उन्होंने कहां है कि पुलिस जनता को अपना मित्र बनाएं |

गृहमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के जनता को किसी भी मंत्री या वीआईपी के लिए रास्ते रोककर परेशान नहीं किया जाएगा, सबके लिए एक सामान नियम होगा | पुरानी व्यवस्था को बदलनी होगी | अगर कोई भी व्यक्ति यातायात नियम का पालन नहीं करता है तो उसके खिलफ शख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है |

पुलिस मुख्यालय में हुई आज की बैठक में डीजीपी डीएम अवस्थी समेत पुलिस मुख्यालय के तमाम वरिष्ठ अधिकारी व विभागाध्यक्ष, आईजी और एसपी मौजूद थे।

Back to top button
close