देश - विदेश

Breaking : कैबिनेट मंत्री TS सिंहदेव का विभाग बंटवारे पर खुलासा, बोले – मेरे पास नहीं होगा वित्त विभाग, CM भूपेश रखना चाहते हैं वित्त….छत्तीसगढ़ में भी पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के पुलिसकर्मियों को बड़ा तौहफा मिलता दिखाई दे रहा है | भूपेश सरकार के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव अंबिकापुर प्रवास के दौरान मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर बड़ा खुलासा करते हुए उन्होंने मंत्रियों के विभाग बंटवारा के सवाल पर कहा कि वित्त विभाग मुख्यमंत्री स्वयं अपने पास रखना चाहते हैं, अब वित्त के अलावा जो भी विभाग मिलेगा, उसका ईमानदारी से निर्वहन करूँगा | विभाग बंटवारे का रुपरेखा तैयार कर लिया गया है, प्रदेश प्रभारी से अनुमति लेकर सूची राज्यपाल को सौंप दिया जायेगा, जिसके बाद अधिसूचना जारी हो जायेगा |

इस दौरान उन्होंने एक और बड़ा बयान देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भी पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलना चाहिए | इसके लिए हमारी सरकार पूरी प्रयास भी करेगी |

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पुलिस कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर निकलकर सामने आ रही है |  पुलिस कर्मियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश देंगे । साथ ही उन्हें काम करने के लिए तनाव मुक्त, अवसाद मुक्त और भय मुक्त वातावरण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव ले जाया जायेगा, जहाँ से प्रस्ताव पास होने पर पुलिसकर्मियों को फायदा मिल सकेगा |

बता दें कि कैबिनेट मंत्री बनने के बाद आज पहली बार अंबिकापुर पहुंचे टीएस सिंहदेव कि आतिशी स्वागत हुआ, जगह-जगह फूल मालों से स्वागत किया गया | इस दौरान पुलिसकर्मियों ने टीएस सिंहदेव को सलामी भी दी |

Back to top button
close